Wednesday, March 6, 2024

Basic Historical Question Answers

मराठा साम्राज्य की स्थापना छत्रपति शिवाजी महाराज ने की थी. अवध की स्थापना 1722 में हुई थी। अवध के संस्थापक सआदत अली खान प्रथम थे। हैदराबाद राज्य की स्थापना 1724 में मीर क़मर-उद-दीन खान (आसफ़जाह) ने की थी. मुर्शीद कुली खान स्वतंत्र बंगाल राज्य के संस्थापक थे। क्षोभमण्डल वायुमंडल की सबसे निचली परत है।